प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आज मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पद्मनाभन एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिनका मानना था कि सच्ची प्रगति गरिमा, समानता और सामाजिक सुधार में निहित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में पद्मनाभन के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन्नथु पद्मनाभन को श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक महान व्यक्तित्व बताया, जिनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था।
गृह मंत्री अमित शाह ने मन्नथु पद्मनाभन को दूरदर्शी समाज सुधारक और सच्चे देशभक्त के रूप में वर्णित किया। मंत्री ने कहा कि पद्मनाभन ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अपने जीवन भर के संघर्ष के माध्यम से एक निष्पक्ष और न्यायसंगत समाज का मार्गदर्शन किया।