नवम्बर 24, 2025 1:27 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अहोम सेनापति लचित बोरफुकन को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज लचित दिवस पर अहोम सेनापति लचित बोरफुकन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र साहस, देशभक्ति और सच्चे नेतृत्व के प्रतीक लचित बोरफुकन को याद करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। श्री मोदी ने कहा कि लचित बोरफुकन ने असम की अनुकरणीय संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहोम जनरल लचित बरफुकन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शाह ने कहा कि लचित बरफुकन की अटूट देशभक्ति, अजेय वीरता और अद्वितीय सैन्य नेतृत्व ने न केवल असम और शेष पूर्वोत्तर को मुगलों के आक्रमण से बचाया, बल्कि इस क्षेत्र की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को भी सुरक्षित रखा। सोशल मीडिया पोस्ट पर श्री शाह ने कहा कि लचित बरफुकन का जीवन देशभक्तों के लिए सदैव प्रेरणा का प्रकाश स्तम्‍भ बना रहेगा।