प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच आज मुम्बई में वार्ता होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कल दो दिन की भारत यात्रा पर मुम्बई पहुंचे। प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ ब्रिटेन से एक बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है।
वार्ता के दौरान दोनों प्रधानमंत्री विज़न-2035 के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। विज़न-2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे कार्यक्रमों को लागू करने का केन्द्रित और दस वर्ष की समयबद्ध रूपरेखा प्रस्तुत करता है। दोनों नेताओं की व्यापार और उद्योग प्रमुखों के साथ भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते में दर्शाए गए अवसरों पर भी बातचीत होगी। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री, उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माताओं और नवाचार से जुड़े लोगों से भी बात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर आज मुम्बई में छठे ग्लोबल फिनटेन फेस्ट में भी भाग लेंगे और इस अवसर पर मुख्य भाषण देंगे। ग्लोबल फिनटेन फेस्ट-2025 में दुनियाभर से नवाचार से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञ, नीतिनिर्माता, नियामक, निवेशक, शिक्षाविद् और उद्योग प्रमुख भाग लेंगे। इस आयोजन का विषय है, ”एक बेहतर दुनिया के लिए वित्तीय सशक्तिकरण”। कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी और मानवीय विचारों को नैतिक तथा टिकाऊ वित्तीय भविष्य को आकार देने पर विचार विमर्श होगा।