मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 8:55 अपराह्न | GlobalFintechFest2025 | narendramodi

printer

देश ने दुनिया को दिखाया है कि प्रौद्योगिकी सिर्फ सुविधा का साधन नहीं है, बल्कि समानता का भी साधन है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी वैश्विक वित्तीय परिदृश्य को बेहतर और मजबूत कर सकती है। श्री मोदी ने मुंबई में आज ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में कहा कि देश ने पिछले दशक में प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकरण किया है और वर्तमान में यह सबसे अधिक तकनीकी रूप से समावेशी समाजों में से एक है।
 
 
श्री मोदी ने कहा कि देश ने दुनिया को दिखाया है कि प्रौद्योगिकी सिर्फ सुविधा का साधन नहीं है, बल्कि समानता का भी साधन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समावेशी दृष्टिकोण ने देश के बैंकिंग क्षेत्र को बदल दिया है।
 
 
उन्‍होंने कहा कि डिजिटल भुगतान अब प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन का हिस्सा है। श्री मोदी ने कहा कि दुनिया भर में होने वाले डिजिटल लेनदेन का आधा हिस्सा भारत में होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय हर महीने यूपीआई के माध्यम से 25 ट्रिलियन रुपये के 20 अरब से अधिक लेनदेन कर रहे हैं।
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की यूपीआई, आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली, भारत बिल भुगतान प्रणाली, भारत क्यूआर, डिजिलॉकर, डिजी यात्रा और जीईएम देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था का आधार बन गए हैं। श्री मोदी ने देश के फिनटेक समुदाय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वदेशी समाधान वैश्विक प्रासंगिकता हासिल कर रहे हैं।
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस मिशन के बारे में कहा कि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस लोगों के अनुसार होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नवप्रवर्तकों को समावेशी एप्लिकेशन विकसित करने में सहायता करनी चाहिए जो भुगतान को त्वरित और समावेशी, ऋण को अधिक किफायती, निवेश को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाएगा।
 
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन और भारत फिनटेक में अग्रणी हैं, जिनके पास दुनिया का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा फिनटेक नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता दोनों देशों में जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा और सकल घरेलू उत्‍पाद- जीडीपी को बढ़ाएगा।
 
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत-ब्रिटेन मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मंच को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच फिलहाल 56 अरब डॉलर का व्यापार होता है और वर्ष 2030 तक इसके दोगुना करने का लक्ष्य है।
 
 
श्री स्‍टार्मर ने भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूरसंचार, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम, सेमीकंडक्टर, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की अनगिनत नई संभावनाएं उभर रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला