दिसम्बर 17, 2025 2:06 अपराह्न

printer

इथियोपिया की संसद को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया संबोधित, कहा- ग्लोबल साउथ खुद लिख रहा अपनी किस्‍मत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इथियोपिया की संसद को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की इथियोपिया यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान आठ समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गये। इनमें आपसी संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक उन्नत करना, सीमा शुल्क सहयोग, इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में एक डेटा केंद्र की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा प्रशिक्षण सहयोग, जी20 के तहत ऋण पुनर्गठन, अधिक आईसीसीआर छात्रवृत्तियां और इथियोपिया के लोगों के लिए ए.आई. लघु पाठ्यक्रम शामिल हैं।

 

भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक संबंधों के स्तर तक उन्नत करने से भारत और इथियोपिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया शिक्षा और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना क्षेत्र में सहयोग के लिए विशेष रूप से उत्सुक हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और एक वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में, अदीस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।

 

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने से संबंधों को नई ऊर्जा, नई गति और नई गहराई मिलेगी।