ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोरईस्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा दोनों देशों के लिए लाभकारी होगी। आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार पर भविष्य में होने वाले समझौते का दोनों अर्थव्यवस्थाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
श्री विक्रम कुमार दोरईस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को न केवल वर्तमान स्तर पर बनाए रखने, बल्कि अगले स्तर तक ले जाने पर भी बहुत ज़ोर देते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी इस यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स के साथ बैठक करेंगे।