प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस पर आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे।
वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के वीरतापूर्ण बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है।
अत्याचार के सामने अटूट साहस के प्रतीक और कम उम्र में उनका बलिदान भारतीय इतिहास के सबसे मार्मिक अध्यायों में से एक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 2022 में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दौरान हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी।