दिसम्बर 25, 2025 6:41 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ दौरा, श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आज लखनऊ जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दिन के ढाई बजे के आसपास श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे। स्वतंत्र भारत की महान विभूतियों की गौरवशाली विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुरूप निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस महान राजनेता के जीवन और आदर्शों के प्रति श्रद्धांजलि होगी जिनके नेतृत्व ने देश की लोकतांत्रिक, राजनीतिक और विकास यात्रा पर गहरी छाप छोड़ी है।