दिसम्बर 25, 2025 11:43 पूर्वाह्न

printer

उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय की ज्ञान प्राप्ति की अथक लगन, सामाजिक सुधार के प्रति समर्पण और अनुकरणीय नैतिक नेतृत्व सभी को यह स्मरण दिलाता है कि सच्ची प्रगति प्रबुद्ध मन और करुणामय हृदय से ही शुरू होती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पंडित मालवीय के आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री मालवीय ने अपना जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय चेतना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।