मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 3:06 अपराह्न

printer

गुजरात-यात्रा के दौरान जामनगर के पशु राहत और पुनर्वास केंद्र वनतारा गए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दौरान आज जामनगर जिले के पशु राहत और पुनर्वास केंद्र वनतारा गए। वनतारा लगभग तीन हजार एकड़ क्षेत्र में फैला पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है। प्रधानमंत्री आज बाद में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

 

श्री मोदी गिर नेशनल पार्क के मुख्‍यालय सासन जायेंगे और श्री सोमनाथ न्‍यास की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। यह न्‍यास विश्‍व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालता है।

 

    प्रधानमंत्री कल एशियाई शेरों के निवास स्‍थल गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी पर निकलेंगे। श्री मोदी वन्‍य जीवन से जुड़े राष्‍ट्रीय स्‍तर के मुद्दों पर चर्चा के लिए सासन में राष्‍ट्रीय वन्‍यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

 

यह बोर्ड वन्‍यजीवन और वनों के संरक्षण तथा विकास के लिए काम करता है। प्रधानमंत्री इस बोर्ड के अध्‍यक्ष हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला