प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का आभार व्यक्त किया है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कामना की कि भारत-इज़राइल के बीच मित्रता निरंतर प्रगाढ़ होती रहे और दोनों देश अपने संबंधों को मज़बूत और प्रगाढ़ बनाकर लोगों के लिए शांति, विकास और सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करें। यूक्रेन के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि से भरे भविष्य की कामना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच और भी घनिष्ठ संबंध बनाने की संयुक्त प्रतिबद्धता को भारत महत्व देता है।