दिसम्बर 16, 2025 5:12 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने भारत-जॉर्डन व्यापार सम्‍मेलन संयुक्त रूप से किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने आज अम्मान में आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार मंच को संयुक्त रूप से संबोधित किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नए आयाम देने की महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें दोनों पक्षों के प्रमुख व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

किंग अब्दुल्ला ने व्‍यापार मंच को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी और संयुक्त निवेश पर चर्चा करने का अवसर बताया। किंग अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आज की चर्चाएँ जॉर्डन और भारत के बीच आर्थिक और निवेश सहयोग को बढ़ाने में सहायक होंगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपार विकास किया है और हम अपनी आर्थिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

 

किंग अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि जॉर्डन खाद्य, उर्वरक, फार्मास्यूटिकल्स, वस्त्र, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, खनन, पर्यटन, उन्नत विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स सहित प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जॉर्डन की रणनीतिक स्थिति और मुक्त व्यापार समझौतों तथा भारत की आर्थिक शक्ति और उन्नत उद्योगों के साथ, हमारे पास दक्षिण एशिया को मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप से जोड़ने वाला एक आर्थिक गलियारा बनाने की क्षमता है। उन्होंने भारतीय व्यवसायों को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के माध्यम से एकीकृत लॉजिस्टिक्स और प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत-जॉर्डन संबंधों की अनूठी प्रकृति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत-जॉर्डन संबंध अलग प्रकृति के हैं, जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर एक साथ मिलते हैं। धानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

 

इस व्यापार मंच के दौरान भारतीय और जॉर्डन के व्यापारिक संगठनों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। व्यापार मंच के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला के साथ जॉर्डन संग्रहालय का दौरा किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला