प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लॉयन ने अपनी-अपनी टीम को भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता एक वर्ष में संपन्न करने का निर्देश दिया है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में सचिव तन्मय लाल ने आज दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा को एक महत्वपूर्ण परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्य समूहों की बातचीत में बहुत प्रगति हुई है।
श्री लाल ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं के आदान-प्रदान, कौशल को सुविधाजनक बनाने और सेमीकंडक्टर्स पर समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन में प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत यांत्रिक मेधा मिशन और यूरोपीय यांत्रिक मेधा कार्यालय के बीच सहयोग मजबूत हुआ है। श्री लाल ने कहा कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा पर अनुसंधान परियोजनाओं के लिए छह करोड़ यूरो के संयुक्त वित्त पोषण की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि एक भारत-यूरोपीय संघ हरित हाइड्रोजन फोरम आयोजित किया जाएगा। श्री लाल ने कहा कि पवन ऊर्जा पर भारत-यूरोपीय संघ व्यापार शिखर सम्मेलन की भी योजना बनाई गई है।