मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 1:10 अपराह्न | demise of former MP | Prime Minister | Thiru Master Manthan

printer

प्रधानमंत्री ने पूर्व सांसद और भाजपा नेता थिरू मास्‍टर मथन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व सांसद और भाजपा नेता थिरू मास्‍टर मथन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मथन को समाज सेवा और शोषितों के उत्‍थान के लिए किये गये कार्यों के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को सुदृढ बनाने में सराहनीय भूमिका अदा की।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्री मथन के देहान्‍त पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि वे वडुगा समुदाय के कद्दावर नेता थे। उन्‍होंने राज्‍य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।