प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व सांसद और भाजपा नेता थिरू मास्टर मथन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मथन को समाज सेवा और शोषितों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को सुदृढ बनाने में सराहनीय भूमिका अदा की।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्री मथन के देहान्त पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे वडुगा समुदाय के कद्दावर नेता थे। उन्होंने राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।