मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 22, 2024 9:23 पूर्वाह्न | Madhya Pradesh | Prime Minister's College of Excellence

printer

मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया जायेगा शुभारंभ

मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए चयनित महाविद्यालयों में अतिरिक्त पदों की स्वीकृति दे दी गयी है। इन कॉलेजों को आवश्यक बजट भी उपलब्ध करवाया गया है।

  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि प्रत्येक पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र भी खुलेगा। इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में विद्यावन भी विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला