पत्र सूचना ब्यूरो-पीआईबी कोलकाता ने आज कोलकता प्रेस क्लब में तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय न्याय संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में उद्घाटन भाषण पीआईबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री शम्भुनाथ चौधरी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार और संवाददाता उपस्थित रहे। पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज के प्रोफेसर फैसल फसीह ने तीन कानूनों पर अपना व्याख्यान दिया। गृह मंत्रालय के केंद्रीय जासूस प्रशिक्षण संस्थान के शिबदाश सिकदर ने भी तीन नए आपराधिक कानूनों पर चर्चा की ।
Site Admin | जून 28, 2024 8:43 अपराह्न | कोलकाता - नया आपराधिक कानून
पत्र सूचना ब्यूरो-पीआईबी कोलकाता ने तीन नए आपराधिक कानूनों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
