राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि इस दिन लोग ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने सभी को रचनात्मकता और सद्भाव का आशीर्वाद देने के लिए मां सरस्वती का स्मरण किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी का पवित्र त्यौहार प्रकृति की सुंदरता और दिव्यता को समर्पित है।
Site Admin | जनवरी 23, 2026 8:46 पूर्वाह्न
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं