मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पेरिस पैरालंपिक पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पेरिस पैरालंपिक पदक विजेताओं को बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर नवदीप सिंह ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है और देश को उन पर गर्व है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य जीतने वाली सिमरन शर्मा देश के लिए और पदक जीतेंगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सिमरन की सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और संकल्प का परिणाम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिमरन की सफलता अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी।