जुलाई 7, 2025 12:26 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी, ब्रिक्‍स की अमरीका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले देशों पर लगाया जाएगा 10 प्रतिशत का अतिरिक्‍त शुल्‍क

अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि उनका प्रशासन, ब्रिक्‍स की अमरीका विरोधी नीतियों के रूप में उल्‍लेखित देशों पर दस प्रतिशत का अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में ट्रंप ने कहा कि इस नीति में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

 

अमरीका द्वारा शुल्‍क में वृद्धि किए जाने संबंधी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह ब्रिक्‍स द्वारा निंदा किए जाने के बाद ट्रंप ने यह टिप्‍पणी की है। ब्राजील में हुई बैठक में इस समूह ने ईरान पर हाल के अमरीका और इजरायल के हमलों की भी निंदा की।

 

इस बीच, ट्रंप ने घोषणा की है कि दुनियाभर के देशों के साथ अमरीकी शुल्‍क के पत्र और समझौते आज से सुपुर्द किए जाएंगे। अधिक शुल्‍क लगाने पर ट्रंप प्रशासन का 90 दिनों का विराम बुधवार को समाप्‍त हो रहा है।