सिंगापुर में राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की सलाह पर संसद को भंग कर दिया है। इससे आम चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। चुनाव के माध्यम से प्रधानमंत्री वोंग सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के नेता के रूप में अपना पहला जनादेश प्राप्त कर सकेंगे। चुनाव विभाग द्वारा आज मतदान की तिथि निर्धारित किए जाने की उम्मीद है।
पिछले साल वोंग ने सिंगापुर के संस्थापक प्रधानमंत्री ली कुआन यू के बेटे ली सीन लूंग का स्थान लिया था, जिससे प्रभावशाली ली परिवार के दशकों के नेतृत्व के बाद एक नए युग की शुरुआत हुई थी।