राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सी पी राधाकृष्णन को नया उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का दशकों का सार्वजनिक जीवन में समृद्ध अनुभव देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति बनने पर सी पी राधाकृष्णन को बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि उनका जीवन सदैव समाज की सेवा करने और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने सी.पी. राधाकृष्णन को उच्च सदन की पवित्रता के संरक्षक के रूप में उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि अपने विशिष्ट सार्वजनिक जीवन में, उन्होंने विनम्रता, सत्यनिष्ठा और सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप दिया है।