मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 5:02 अपराह्न | President Paudel

printer

राष्ट्रपति पौडेल: संवैधानिक समाधान से ही सुलझेंगी नेपाल की चुनौतियां

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कहा है कि संवैधानिक सीमाओं के भीतर देश की वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक बयान में उन्‍होंने कहा कि वर्तमान संकट के संवैधानिक समाधानों की पहचान कर, देश में लोकतंत्र की रक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया जाएगा।

राष्ट्रपति ने सभी पक्षों से आंदोलनकारी युवाओं की मांगों को पूरा करने के प्रयासों में विश्वास रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने सभी पक्षों से देश में शांति और स्थिरता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।