दिसम्बर 24, 2025 1:11 अपराह्न

printer

धनु जात्रा के मौके पर देशवासियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज बरगढ़ की धनु जात्रा के पावन अवसर पर देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा के निवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस उत्‍सव की भारत तथा विदेशों में भव्‍य ओपन एयर थिएटर की अतुलनीय परम्‍परा के कारण एक अद्भुत पहचान है।

 

शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए राष्‍ट्रपति ने आशा व्‍यक्‍त की कि धार्मिक कहानियों पर आधारित प्रस्‍तुति समाज में सांस्‍कृतिक गौरव और आध्‍यात्मिक जागरूकता को बढावा देगी। विश्‍व प्रसिद्ध धनु जात्रा ओडिशा के बरगढ में 11 दिन की सांस्‍कृतिक प्रदर्शनी का परिचायक है। विश्‍व में सबसे बडे ओपन एयर थिएटर के रूप में माना जाने वाला यह उत्‍सव, धार्मिक, परम्‍परा और अभिनय को अद्भुत समारोह के रूप में एकसाथ प्रस्‍तुत करता है।