मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2024 1:56 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सर्वोच्‍च न्‍यायालय के नए ध्‍वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के नए ध्‍वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण करेंगी। वह राष्‍ट्रीय जिला न्यायपालिका सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित भी करेंगी। दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किया है जिसमें जिला न्यायपालिका पर पांच सत्र बुनियादी ढांचा, समग्र न्‍यायालय कक्ष, न्यायिक सुरक्षा, मुकदमा प्रबंधन और प्रशिक्षण शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार और बच्‍चों की सुरक्षा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं लेकिन इन्‍हें और प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत है।