मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 9:19 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार से दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की तीन-दिवसीय यात्रा पर रहेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से केन्‍द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगी। पहले दिन राष्‍ट्रपति दमन के जम्‍पोर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और निफ्ट कैम्‍पस जाएंगी। दूसरे दिन वे सिल्‍वासा में नमो मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान का दौरा करेंगी।

 

    इस दौरान, राष्‍ट्रपति विभिन्‍न शैक्षिक संस्‍थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत करेंगी। वे जांदा चौक स्‍कूल का उद्घाटन करेंगी। राष्‍ट्रपति सिल्‍वासा में सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगी। वे दीव में आईएनएस खुखरी स्‍मारक भी जाएंगी।