मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 7:51 अपराह्न

printer

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। मानवाधिकार दिवस हर वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय “हमारा अधिकार, हमारा भविष्य, अभी” है।

 

यह विषय इस बात पर जोर देता है कि मानवाधिकार केवल आकांक्षात्मक ही नहीं हैं, बल्कि व्यक्तियों और समुदायों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए सशक्त बनाने का एक व्यावहारिक साधन भी हैं।

 

    एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि इस दिवस के उत्सव के बाद मानसिक स्वास्थ्य कक्षा से कार्यस्थल तक तनाव को नियंत्रित करने के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

 

आयोग ने बताया कि मानवाधिकार उल्लंघन के 23 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को राहत के रूप में लगभग दो सौ 56 करोड़ रुपये की राशि की सिफारिश की गई है।