राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिमोर लेस्ते की एक दिन की यात्रा पर आज राजधानी डिली पहुंची। तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोसे रामोस होर्ता ने डिली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। वे तिमोर लेस्ते के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी और सामुदायिक स्वागत समारोह में भारतवासियों से मिलेंगी। भारत के किसी राष्ट्रपति की तिमोर लेस्ते की यह पहली यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया में पड़ोसी प्रथम की उसकी नीति को रेखांकित करती है।
Site Admin | अगस्त 10, 2024 8:34 पूर्वाह्न
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिमोर लेस्ते की एक दिन की यात्रा पर राजधानी डिली पहुंची
