मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 8:56 अपराह्न

printer

चार-दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंँचीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु चार दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुंचीं। वडोदरा हवाई अड्डे पर राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत और राज्‍य मंत्री जगदीश विश्‍वकर्मा ने राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। चार दिन के दौरे पर राष्‍ट्रपति मुर्मु केवडिया और कच्‍छ जिलों में विभिन्‍न स्‍थानों पर जायेंगी। राष्‍ट्रपति का अहमदाबाद और गांधीनगर में दो दीक्षांत समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।

 

    हमारे संवाददाता ने बताया कि राष्‍ट्रपति आज शाम एकता नगर पहुंच गई हैं। एकता नगर में अपने प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति मुर्मु कल सबसे पहले विश्‍व की सबसे बडी मूर्ति स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी और उसके आसपास प्रदर्शनी हॉल तथा गैलरी सहित विभिन्‍न स्मारकों का दर्शन करेंगी।

 

    राष्‍ट्रपति कल एकता नगर में आरोग्‍यवन और मियावाकी वन सहित प्रमुख आकर्षण के केन्‍द्रों का दौरा करेंगी। बाद में राष्‍ट्रपति अहमदाबाद में राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान के 44वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। समारोह में 430 विद्यार्थियों को विभिन्‍न डिजाइन पाठ्यक्रमों की डिग्री प्रदान की जायेगी।