राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा की चार दिवसीय यात्रा पर शाम को भुवनेश्वर पहुंचीं। राष्ट्रपति का स्वागत ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। राष्ट्रपति कल पुरी में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा देखने के लिए अपने गृह राज्य का दौरा कर रही हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू आज भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि में शामिल होंगी। उनका सोमवार को भुवनेश्वर में ऐतिहासिक उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं का दौरा करने और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स और उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। वह उसी दिन भुवनेश्वर के पास हरिदामाडा गांव में ब्रह्मा कुमारियों के दिव्य रिट्रीट सेंटर का भी उद्घाटन करेंगी और ‘लाइफस्टाइल फॉर सस्टेनेबिलिटी’ अभियान शुरू करेंगी। राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पहले मंगलवार को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के 13वें स्नातक समारोह में भाग लेंगी। उन स्थानों पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं जहां राष्ट्रपति उपस्थित होंगी।