मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 9:05 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बीटिंग रिट्रीट के दौरान सभी बैंड के प्रदर्शन की सराहना की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के अवसर पर कल नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान प्रतिष्ठित धुनें बजाने वाले सभी बैंड के प्रदर्शन की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि सभी बैंड की प्रस्‍तुतियां प्रभावशाली थीं, जिनमें चक्र व्यूह और मकर व्यूह की युद्ध प्रणाली शामिल थीं।

 

बैंड के प्रस्‍तुतिकरण में संविधान के 75 साल पूरे होने और एक पेड़ मां के नाम को भी शामिल किया गया।

 

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की विविध संस्कृति का यह मनमोहक प्रदर्शन सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देता है।