मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 12:51 अपराह्न | राष्‍ट्रपति-यात्रा

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हुईं

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन देशों – फि‍जी, न्यूजीलैंड और तिमोर-लेस्ते की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यात्रा के पहले चरण में वे आज से सात अगस्त तक फिजी में होंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी।राष्‍ट्रपति मुर्मु फिजी के राष्‍ट्रपति काटोनीवरे और प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका के साथ बैठक करेंगी। वे फिजी की संसद को संबोधित करेंगी और वहां भारतवासियों से भी मिलेंगी। भारत विकास क्षेत्र में फिजी का सशक्‍त साझेदार रहा है। राष्‍ट्रपति  मुर्मुु यात्रा के दूसरे चरण में आठ और नौ अगस्‍त को न्यूजीलैंड में होंगी। वे गवर्नर जनरल सिंडीकिरो के साथ बैठक करेंगी और प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्‍सन से मिलेंगी। वे वेलिंग्टन में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी और ऑकलैंड में भारतवासियों से मुलाकात करेंगी।

 

अंतिम चरण में वे दस अगस्‍त को तिमोर-लेस्‍ते जाएंगी और राष्‍ट्रपति जोसे रामोस होर्ता के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। तिमोर-लेस्‍ते के प्रधानमंत्री के-राला गुसमाओ भी राष्‍ट्रपति मुर्मु से मुलाकात करेंगे।