मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 14, 2024 12:33 अपराह्न | Amrit Udyan | President Droupadi Murmu | Rashtrapati Bhavan

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का किया उद्घाटन

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का उद्घाटन किया। आम जनता के लिए इसे शुक्रवार से खोला जाएगा और लोग 15 सितंबर तक अमृत उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं। इस उद्यान को देखने के लिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, स्कूलों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी उद्यान देखने के लिए बुलाया गया है। 

    बच्‍चों को अमृत उद्यान की भावना से जोडने के लिए स्कूली बच्चों को बटन बैज दिये जाएंगे। प्रांगण में एक नई आकर्षक साउंड पाइप प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिससे बच्चों को एक नया अनुभव प्राप्‍त होगा। यहां आने वाले आगंतुकों को अद्वितीय और पर्यावरण-अनुकूल बीज पत्र स्मृति चिन्ह भी भेंट किये जाएंगे।

    अमृत उद्यान देखने के लिए टिकट राष्‍ट्रपति भवन की वेबसाइट से बुक किये जा सकते हैं और यहां आने-जाने वाले लोगों की सहायता के लिए केन्‍द्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशन से नि:शुल्‍क शटल बस सेवा उपलब्‍ध रहेगी।

    आगन्‍तुकों को प्रकृति की ग्रीष्‍मकालीन छठा बिखेरने वाले फूलों और पौधों का आकर्षण देखने को मिलेगा, जिनमें बोनसाई गार्डन, रोज गार्डन, सेंट्रल लॉन में विशेष किस्‍म के फूल आदि शामिल हैं। बच्‍चों के लिए ट्रीन हाउस के साथ बाल वाटिका, शिक्षण कक्ष और कई व्‍यवस्‍थायें की गई हैं।