अगस्त 14, 2025 2:15 अपराह्न | #AmritUdyan | Draupadimurmu | Rashtrapati Bhavan

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान के ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्‍करण का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान के ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्‍करण का उद्घाटन किया। अमृत उद्यान शनिवार से सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक, 14 सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को एथलीटों और खिलाड़ियों को तथा पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को अमृत उद्यान में विशेष प्रवेश मिलेगा।

उद्यान पथ में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे। अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क होगा और विद्यार्थियों के समूह, इस दौरान राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में निःशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आगंतुक visit.rastrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं। अमृत उद्यान रख-रखाव के लिए हर सोमवार को बंद रहेगा।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला