राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति संपदा में प्लुमेरिया गार्डन, बनयान ग्रोव और बबलिंग ब्रुक का उद्घाटन किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि प्लुमेरिया गार्डन, बनयान ग्रोव और बबलिंग ब्रुक अब उद्यान का हिस्सा हैं।
प्लुमेरिया गार्डन में घास के टीले और विशेष रूप से तैयार किए गए वृक्षारोपण शामिल हैं। अमृत उद्यान अगले महीने की 14 तारीख तक जनता के लिए खुला रहेगा।