जून 6, 2025 9:20 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्‍या पर देश के सभी लोगों और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभ कामनाएं दी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्‍या पर देश के सभी लोगों और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभ कामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह त्‍यौहार बलिदान, विश्‍वास और मानवीय मूल्‍यों का प्रतीक है। उन्‍होंने आशा प्रकट की कि इस त्‍यौहार से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे के संदेश का प्रसार होगा। उन्‍होंने सभी लोगों से निस्‍वार्थ भावना और समर्पण के मूल्‍य अपनाते हुए बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की।