राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए नवीनतम चिकित्सा तकनीकों का उपयोग करने पर बल दिया है। राष्ट्रपति ने आज रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए छात्रों से वंचित वर्गों की सेवा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दशक के दौरान देश के नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। श्रीमती मुर्मु रायपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति ने आज शाम नया रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित एक कार्यक्रम में 70 लाख महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की “महतारी वंदन योजना” की 9वीं किस्त जारी की। इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मु ने योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के लोगों से बातचीत भी की। छत्तीसगढ़ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन कल राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई और नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।