राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज शाम कनार्टक के मैसूर में अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान- एआईएसएच के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। एआईएसएच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है।
इसमें श्रवण दोष और उपचार के क्षेत्र में अनुसंधान के साथ-साथ वाक् भाषा विकृति विज्ञान के क्षेत्र में पेशेवरों को प्रशिक्षण दिया जाता है। राष्ट्रपति संस्थान द्वारा संचालित प्री-स्कूल में बोलना सीख रहे बच्चों से बात करेंगी और बच्चों के संचार कौशल में संस्थान द्वारा किए गए बदलाव का भी अवलोकन करेंगी।
राष्ट्रपति हीरक जयंती लोगो और डाक कवर का विमोचन करेंगी। संस्थान ने ’60 एट 60 एआईएसएच एज़ ए डायमंड बीकन’ शीर्षक से एक एल्बम जारी करने की योजना बनाई है, जिसमें संस्थान की सफलता की कहानियाँ बताई जाएँगी। इसके अलावा, संचार विकारों और उपचार सुविधाओं पर एक पुस्तिका भी जारी की जाएगी। राज्यपाल थावरचंद गहलोत और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज उद्घाटन के दौरान इन्हें जारी करेंगे।