मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जू से मुलाकात की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल नई दिल्‍ली में मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जू से मुलाकात की। राष्‍ट्रपति ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत की पड़ोस प्रथम और विज़न सागर नीतियों के तहत मालदीव एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ बैठक में डॉ. मुइज्‍जू ने कहा कि विज़न दस्‍तावेज़ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने का माध्यम बनेगा। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि इस दस्तावेज़  से परस्पर लाभकारी साझेदारी विकसित होगी।