राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने समस्त मानवता को सभी प्राणियों के कल्याण हेतु समर्पित रहते हुए धर्मानुसार कर्तव्य पालन का मार्ग दिखाया है।
उन्होंने नागरिकों से भगवान श्री कृष्ण के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि आस्था, उल्लास और उत्साह का पावन पर्व जन्माष्टमी लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।