मई 20, 2025 5:38 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. एम. आर. श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

 
 
राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉक्‍टर एम. आर. श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि देश के परमाणु ऊर्जा विकास कार्यक्रम में डॉक्‍टर श्रीनिवासन का अहम योगदान रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश के ऊर्जा सुरक्षा और विज्ञान क्षेत्र के  विकास में उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि डॉ. श्रीनिवासन अपने पीछे जो विरासत छोड गये हैं वह वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की आने वाली पीढियों को प्रेरित करता रहेगा। 
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने शोक सन्‍देश में कहा कि डॉ. श्रीनिवासन ने देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍म निर्भर बनाने के लिए एक मजबूत परमाणु अवसंरचना विकसित करने में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्‍होंने कहा कि डॉ. श्रीनिवासन के इस योगदान के लिए देश सदा उनका आभारी रहेगा।