दिसम्बर 10, 2025 10:10 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दी चेतावनी, टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिकी सुरक्षा के लिए सबित हो सकता है खतरा

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि टैरिफ लगाने के उनके अधिकार को सीमित करने वाला सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा सिद्ध हो सकता है। सर्वोच्च न्यायालय ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाये जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की समीक्षा कर रहा है। व्यवसायों और डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्यों का कहना है कि ऐसी शक्तियां राष्ट्रपति की नहीं, बल्कि कांग्रेस की हैं।

 

राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ को अमरीका की आर्थिक मज़बूती और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि एक नकारात्मक निर्णय देश को “आर्थिक रूप से असहाय” बना देगा। उनकी यह टिप्पणी जीवन-यापन के बढ़ते खर्च और राजनीतिक हस्तक्षेप के बीच आई है, क्योंकि सितंबर में मुद्रास्फीति वार्षिक आधार पर 2.8 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।