राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन से यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच रूस से तेल खरीदना बंद करने का आग्रह किया है। श्री एर्दोऑन 2019 के बाद पहली बार व्हाइट हाउस आए हैं।
श्री ट्रंप ने कहा कि रूस से तुर्किये का निरंतर आयात मास्को पर वैश्विक दबाव को कम कर रहा है। उन्होंने एर्दोआन से व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके शांति की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया।
इस बीच, ट्रंप ने अमरीकी स्टील्थ लड़ाकू विमानों के बारे में लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने प्रतिबंधों को हटाने और संभवतः तुर्किये को F-35 कार्यक्रम में वापस आने की अनुमति देने की तत्परता का संकेत दिया, जिसे 2019 में तुर्किये के रूस से S-400 मिसाइलें खरीदने के बाद निलंबित कर दिया गया था।
दोनों देताओं की बैठक में गाजा और सीरिया में क्षेत्रीय तनाव पर भी चर्चा हुई। इज़राइल के मुखर आलोचक एर्दोआन ने कहा कि वह और ट्रंप क्षेत्रीय संघर्षों को सुलझाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।