दिसम्बर 17, 2025 7:27 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की: भारत में अमरीकी दूतावास

भारत में अमरीकी दूतावास ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा किए जाने को साझा किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में, अमरीकी दूतावास ने राष्ट्रपति ट्रम्प के हवाले से कहा कि भारत दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है। उन्होंने भारत को एक अद्भुत देश और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमरीका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार बताया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमरीका का असाधारण दोस्त भी बताया।