मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 7:02 अपराह्न | President-Prime Minister Praveen

printer

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पेरिस-पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण-पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई दी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई दी है।   

    राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ लगातार पैरालिंपिक में पदक जीतकर, प्रवीण ने असाधारण प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत को प्रवीण पर गर्व है। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रवीण भविष्य में खेल उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।  

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रवीण कुमार की अटूट लगन, ईमानदारी और अनुशासन सभी के लिए एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है। श्री धनखड़ ने आशा व्‍यक्‍त की कि प्रवीण देश को सम्मान और गौरव दिलाते रहेंगे।  

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवीण के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भारत को उन पर गर्व है।