लाओ के अधिकारियों ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन– आसियान की 57वीं विदेश मंत्रियों की बैठक की तैयारियों पर चर्चा की। यह बैठक लाओ की राजधानी वियनतियाने में 21 से 27 जुलाई तक होगी।
लाओ के नेशनल रेडियो ने आज खबर दी कि आसियान की बैठक की तैयारियों के लिए कल एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता लाओ के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सेल्यूम कोम्मासिथ ने की।
इस बैठक के दौरान प्रतिभागियों को प्रमुख क्षेत्रीय कार्यक्रमों की तैयारियों में उप-समितियों के कार्यों में हुई प्रगति की जानकारी दी गई। तैयारी कार्यों में 34 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के वाहन, यातायात, संचार और इंटरनेट सुविधाओं को सम्मिलित किया गया।
इस बैठक में श्री कोम्मासिथ ने आगामी क्षेत्रीय कार्यक्रमों की तैयारियों में संबंधित अधिकारियों को अपने प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।