सावन के चौथे सोमवार को लेकर प्रदेश के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, सड़कों पर कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। बदायूं में 12 अगस्त तक के लिए सरकारी और गैर सरकारी सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं, कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कल दोपहर से अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके साथ ही जिले में सावन के प्रत्येक शनिवार और सोमवार को कक्षा 12 तक के विद्यालयों में पहले ही विशेष अवकाश घोषित किया जा चुका है।