भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान तथा भारत और नेपाली प्रवासियों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आज काठमांडू में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया। काठमांडू के सहयोग से नेपाल के भारतीय नागरिक संघ ने दूतावास परिसर में यह दिवस मनाया।
भारतीय संघ के अध्यक्ष मनोज कंडोई ने नेपाल के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के महत्व पर बल दिया, ताकि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिले।
इस अवसर पर भारत के कॉमेडियन प्रताप फौजदार ने प्रस्तुति दी। प्रवासी भारतीयों ने विदेशी धरती पर रहने के अपने अनुभव तथा प्रवासी भारतीय दिवस पर अपने विचार साझा किए।