राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कल पटना में आयोजित एक सभा में अपने संगठन जन सुराज को राजनीतिक स्वरूप देते हुए इसे जन सुराज पार्टी बनाने की घोषणा की। पूर्व राजनयिक मनोज भारती को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
श्री किशोर ने घोषणा की कि जन सुराज पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खडा करेगी। उन्होंने चार विधानसभा सीटों के लिए आगामी उपचुनाव में भी उम्मीदवार खडे करने की घोषणा की।
इस अवसर पर कई सेवानिवृत्त नौकरशाह पार्टी में शामिल हुए।