प्रसार भारती, रेलटेल और प्लेबॉक्स टीवी रेलवायर ब्रॉडबैंड पर फ्रीडम प्लान शुरू करेंगे। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी तथा रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कल नई दिल्ली में इस योजना की शुरूआत की। इसका उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक प्रसारण के बीच की दूरी को कम करना तथा निर्बाध कनेक्टिविटी और प्रीमियम मनोरंजन उपलब्ध कराना है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि देश डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है और वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रसार भारती के लिए एक बड़ी छलांग है।
रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि रेलटेल की होम इंटरनेट सेवा- रेल वायर इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों में किफायती इंटरनेट पहुंचाने पर केंद्रित है।
फ्रीडम प्लान रेलटेल की रिटेल होम इंटरनेट सेवा रेलवायर का ओटीटी होम इंटरनेट प्लान है। यह आम लोगों को किफायती कीमत पर हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है।
इसमें प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स सहित नौ अन्य प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म, 30 एमबी प्रति सेकेण्ड का हाई-स्पीड इंटरनेट, 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल और 200 से अधिक गेम शामिल हैं।