मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 23, 2025 10:08 अपराह्न

printer

प्रसार भारती ने मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म पीबी-शब्द से मुफ्त समाचार सेवाएं लेने के लिए आमंत्रित किया

प्रसार भारती ने देशभर के सभी समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और टेलीविजन चैनलों को अपने न्यूज़वायर प्लेटफॉर्म, प्रसार भारती शेयर्ड ऑडियो विजुअल्स फॉर ब्रॉडकास्ट और डिसेमिनेशन (पीबी-शब्द) पर पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित किया है।

 

इससे उन्हें उच्च-गुणवत्ता वाली समाचार और मल्टीमीडिया सामग्री निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।  पिछले साल मार्च में शुरू किए गए पीबी-शब्द प्रतिदिन विभिन्न भारतीय भाषाओं में 40 से अधिक विविध श्रेणियों में 800 से अधिक समाचार प्रस्तुत कर रहा है।

 

इस प्लेटफॉर्म की सभी सामग्री उपयोग योग्य है जिससे मीडिया संगठनों और कंटेंट क्रिएटर्स को खबरें आसानी से मिलती हैं। पीबी-शब्द का पंजीकरण निःशुल्क है और यह shabd.prasarbharati.org/register पर उपलब्ध है।